क्या आप अपने मोबाइल की Warranty Check करना चाहते है? तो इसके लिए किसी भी मोबाइल Activation Date पता करने के लिए IMEI Number की जरुरत पड़ती है, इस नंबर के बहुत से लाभ होते है उन्ही में से एक यही है की इसके सहायता से आप अपने मोबाइल की वारंटी डेट पता कर सकते है. लोगो को ये पता है की जब Smartphone खरीदते है तो उसके साथ एक साल की warranty मिलता है. लेकिन बहुत कम लोग चेक करते है की फ़ोन की वारंटी है या नहीं है. ऐसे में हम यहाँ पर जानकारी देने वाले है की किसी भी Phone की Warranty Check कैसे करे?
लगभग सभी मोबाइल में एक वर्ष की ही Warranty दी जाती है यदि आपके मोबाइल में कोई खराबी लग रही है और आपका फ़ोन Warranty के अन्दर है तो Service Center पर Mobile Repair करवाने के लिए कोई भी पैसे नही देने होते है.
अगर आप कोई पुराना फ़ोन खरीदने जा रहे है तो उससे पहले उस मोबाइल का IMEI Number Check जरुर कर लीजिये क्योंकि इसके सहायता से आप किसी भी कंपनी के मोबाइल की Authenticity Check कर पायेंगे.
किसी भी Phone की Warranty Check कैसे करे?
जब आप कोई भी मोबाइल खरीदने जाते है तो वहाँ पर आप सब कुछ देखने के बाद ये भी जरुर देखते होंगे की उसमे Warranty मिल रही है या नही और अगर उस मोबाइल के साथ Warranty नही मिल रही होती है तो उस फ़ोन को खरीदने के लिए मन बदल लेते है.
ऐसा इस वजह से क्योंकि जिस भी फ़ोन के साथ Warranty आती है तो उस मोबाइल में कोई भी Hardware या Software Problem आती है तो इस तरह की समस्या को आप अपने Mobile Service Center पर जाकर Free में ही सही करवा सकते है.
बस शर्त ये है की आपका मोबाइल Warranty के अन्दर होना चाहिए यानि की मान लीजिये आपके फ़ोन के साथ 1 Year Warranty मिली थी तो जिस दिन आपने फ़ोन ख़रीदा था उस दिन से लाकर 1 Year पूरा होने के पहले ही आप अपने मोबाइल को Service Center पर जाकर सही करवा सकते है.
अधिकतर लोग ये ही भूल जाते है कि उन्होंने अपने मोबाइल को कब ख़रीदा था और अपने ख़राब मोबाइल को लेकर सर्विस सेण्टर जाते है तो वहां पर पता चलता की उनके मोबाइल की Warranty खत्म हो चुकी है.
Warranty Check करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल का Bill Check करिए उसमे Mobile Activation Date लिखी होती है की किस दिन आपने फ़ोन ख़रीदा था.
या अगर आप मोबाइल बिल ही खो गया है और आप उसके बाद भी ये वारंटी चेक करना कहते है तो उसका एक दूसरा तरीका भी है जिसका उपयोग करके आप आसानी से वारंटी पता कर सकते है इसके लिए किसी भी कागज़ की जरुरत नही पड़ेगी.
फोन खरीदने से पहले चेक करें उसकी जरूरी वैलिडिटी, जानें तरीका
आप Know Your Mobile (KYM) के जरिए फोन खरीदने से पहले उसकी वैलिडिटी जांच सकते हैं। फोन की वैलिडिटी जांचने के लिए आपको IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) की जरूरत होती है। IMEI 15 अंकों का नंबर होता है।
How To Check Mobile Warranty
- SMS के जरिए
- SMS के जरिए वैलिडिटी जानने के लिए आपको अपने फोन से KYM <15 अंक का IMEI नंबर> टाइप करना होगा। फिर इस मेसेज को 14422 पर भेजना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल की वैलिडिटी से जुड़ा मेसेज मिलेगा।
- KYM ऐप की मदद से
- आप KYM ऐप के जरिए भी अपने मोबाइल फोन की वैलिडिटी जान सकते हैं। KYM ऐप ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और iOS यूजर्स के लिए ऐप स्टोर में उपलब्ध है।
- Web पोर्टल के जरिए
- आप वेब पोर्टल (www.ceir.gov.in/Device/CeirIMEIVerification.jsp) के जरिए भी अपने मोबाइल की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट में सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करें तो आपके फोन पर OTP आएगा। वेबसाइट पर OTP डालने के बाद आपको IMEI नंबर डालना होगा और ऐसा करके आप अपने फोन की वैलिडिटी चेक कर पाएंगे।
Free Mobile Warranty Checker Tool
जब इस चीज़ के बारे में हमने Research की तो वहां पर आसानी से हमे Mobile Warranty Checker Tool मिल जाए मगर जब उनको इस्तेमाल किया तो वो कुछ पैसे मांग रहे थे, मगर हमे आप लोगों के लिए एक Free Mobile Warranty Checker Tool चाहिए था.
इसी के बाद मिली एक वेबसाइट eIMEI24.com जिसका उपयोग करके आप किसी भी नार्मल मोबाइल या स्मार्टफोन का Warranty पता सकते है, बस इसके लिए आपके पास मोबाइल का IMEI Number होना चाहिए.
घबराइये नही, IMEI पता करना बेहद सरल काम है एक बार जानकारी होने के बाद इससे किसी भी मोबाइल का IMEI Number पता कर सकते है.
आप में से अधिकतर लोगो को ये जरुर मालूम होगा की IMEI नंबर कैसे पता करते है इसीलिए अब मैं आपको सीधा ये बताने जा रहा हूँ की किसी भी Phone का Warranty Check कैसे करे? जिनको भी IMEI Number पता करना नही आता है उनके लिए आगे इसी पोस्ट में पूरी जानकारी दी हुई है.
- अपने मोबाइल में आप किसी भी Browser को खोले और उसमे eIMEI24.com वेबसाइट पर जाए.
- अब वहाँ पर बॉक्स मिलता है जिसमे आपको अपने मोबाइल का IMEI Number लिखना होता है. (इस नंबर के अंत में जो भी / इस चिन्ह के बाद कोई भी संख्या लिखी हो उसे लिखने की जरुरत नही पड़ती.)
- उस नंबर को सही तरीके से लिखने के बाद Check वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
- इतना कर देने के बाद से Captcha Code भरना होता है.
- अगर आपने Captcha Code सही तरीके से किया होगा तो आपके IMEI Number से जुडी जितनी भी जानकारी होगी सभी निकलकर आ जायेगी.
जैसे ही ये वाला पेज खुल कर आएगा यहाँ पर आपके मोबाइल नंबर का नाम, मॉडल नंबर, कितनी GB RAM वाला फ़ोन है और इस फ़ोन को कब ख़रीदा गया था ये सभी जानकारी मिल जाती है.
तो इसी के आधार पर आप अपने मोबाइल की वारंटी चेक कर सकते है जैसे मान लीजिये की इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हुए मैंने Warranty Check की जिसमे मुझे मालूम चला की मैंने अपना मोबाइल 05-09-2021 को ख़रीदा था.
मेरे मोबाइल में 1 साल की वारंटी दी गयी थी इस हिसाब से इस वाले मोबाइल की वारंटी 04-09-2022 को ख़तम हो जायेगी.
तो कुछ इस प्रकार से आप किसी भी मोबाइल की वारंटी चेक कर सकते है, भले आप OnePlus, Samsung, Xiaomi, Oppo, Vivo किसी भी कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हो सभी के लिए यही तरीका इस्तेमाल होना है. Mobile Warranty Checker Tool की तरह और भी तरीके है. जब फ़ोन खरीदते है तो उसके साथ भी वारंटी कार्ड मिलता है जिसमे लिखा होता है कब तक फ़ोन में वारंटी मिलेगा ऐसे में किसी भी ब्रांड का फ़ोन आप के पास है तो इसके लिए आप ये दोनों तरीके इस्तेमाल करके पता कर सकते है.
यहाँ से सभी मोबाइल की वारंटी चेक की जाती है
Samsung | Click Here |
Xiaomi | Click Here |
Oppo | Click Here |
Vivo | Click Here |
iPhone | Click Here |
Techno | Click Here |
Motorola | Click Here |
मोबाइल का IMEI Number पता कैसे करे?
आप किसी भी कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हो सभी में एक जैसे ही तरीके है जिसका उपयोग करके आप IMEI Number पता कर सकते है, जिसके लिए सबसे पहला तरीका यही है की आप अपने मोबाइल के Box पर देखे वहां एक Bar Code होता है.
उसी के निचे कुछ संख्याये लिखी होती है उसी को IMEI Number कहते है, अब ऐसा भी हो सकता है की आपने अपने मोबाइल का बॉक्स खो दिया हो.
तो इस स्तिथि में जिस भी मोबाइल का IMEI नंबर चेक करना है उस मोबाइल से *#06# ये वाला नंबर Dial करते ही IMEI Number निकल कर आ जाएगा.
इसमें 2 IMEI Number होते है जिसमे आप किसी भी IMEI नंबर का इस्तेमाल कर सकते है.
जरुरी सुचना:- जब आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो आप अपने मोबाइल के IMEI Number Block करवा सकते है इससे जब भी कोई आपका वाला फ़ोन इस्तेमाल करेगा तो उसके मदद से आप चोरी की लोकेशन पता कर सकते है.
फ़ोन वारंटी चेक करने के फायदे
मन में एक सवाल आ रहा होगा की वारंटी चेक करने से क्या फायदा मिलने वाला है. तो इसका जवाब बहुत सिंपल सा है. अगर Smartphone वारंटी पीरियड में है और उस समय फ़ोन में कुछ ख़राबी आ गया तो कंपनी उसको फ्री में फिक्स करता है. ऐसा मेरे साथ हुआ था फ़ोन का डिस्प्ले अचानक काम करना बंद कर दिया.
मुझे आईडिया नहीं था की मेरे फ़ोन की वारंटी बचा है ऐसे में मैंने एक प्राइवेट रिपेरिंग शॉप पर गया है और पूछा की डिस्प्ले में क्या हुआ है? और कितने में बन जायेगा ऐसे में शॉप वाले ने कहा की 15000 रुपये लगेंगे.
तो ऐसे में मैंने सोचा क्यों ना एक और वारंटी चेक कर लिया जाए और मैंने ऐसा ही किया ऊपर बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके वारंटी चेक किया और मेरा फ़ोन वारंटी में था तो मैंने डायरेक्ट सर्विस सेण्टर गया और वहा पर मेरा डिस्प्ले में चेंज हो गया.
तो मैं उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये पोस्ट जिसमे किसी भी मोबाइल का Warranty Check कैसे करते है इसके बारे में बताया गया है. आप में जितने भी लोगों को इस पोस्ट को पढ़कर अच्छी जानकारी मिली हो वो कमेंट जरुर करें.