Online Paise Kaise Kamaye – घर बैठे पैसे कमाने के 16 Best तरीके

Online Paise Kaise Kamaye, Google पर रोजाना ही सर्च किए जाते हैं इसके अलावा आज के युवा प्रतिदिन इंटरनेट पर Online पैसे कैसे कमाये घर बैठे तथा Online paise kaise kamaye बिना Investm

How to make Money Online

ent के सर्च करते रहते हैं, ताकि वे इसके द्वारा अपनी जरूरतों को पूरा कर सके, क्योंकि युवाओं को अक्सर अपने जेब खर्चे के लिए पैसे की आवश्यकता होती रहती है।

ऐसे में यदि वे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान ले तो उनके लिए काफी बेहतर होगा। कितने लोग यह सोचते हैं कि How to make Money Online क्या यह पॉसिबल है या नहीं क्योंकि बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं, कि ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल काम है। लेकिन, दोस्तों मैं बता दूं कि ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही सरल काम है।

इसके लिए बस आपको थोड़ी नॉलेज की जरूरत है। यदि आपके पास ऑनलाइन पैसे कमाने की पूरी जानकारी प्राप्त होगी, तो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता। आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा कर अपनी जेब खर्चे चला सकते हैं।

आज विश्व भर में लाखों-करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो Ghar Baithe Paise Kama रहे है इसके लिए ना तो इन्हे कहीं बाहर भटकना पड़ता है और ना ही किसी के नीचे काम करके डांट फटकार सुनने की जरूरत पड़ती है।

यहां पर लोग अपनी कला के अनुसार, अपनी मर्जी के मुताबिक काम करते हैं और मेरा तो यही मानना है, कि कोई भी ऐसा इंसान इस दुनिया में नहीं है, जिसकी अपनी कोई प्रतिभा ना हो क्योंकि ऊपर वाले ने हर किसी को कुछ ना कुछ हुनर देकर ही भेजा है इसलिए, सबसे पहले आप अपनी प्रतिभा को पहचाने कि आप क्या चीज करने में ज्यादा माहिर है।

हालांकि यह बात सही है, कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो पैसे कमाने के वजह से Scam के शिकार हुए हैं, क्योंकि जब भी आप इंटरनेट पर Online Paise Kaise Kamaye in Hindi सर्च करते हैं तो आपको उसके मुताबिक बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिलते हैं। जहां आपको कई ऐसे रिजल्ट भी देखने मिलते हैं जो फेक होते हैं जहां आपको काम देने के लालच में पैसे वसूलते हैं और बाद में वह पीछे हट जाते हैं। तथा उन्हें काम भी नहीं मिलता और उनके पैसे भी लेकर भाग जाते हैं।

यह पढ़े: VPN क्या है? Best Free VPN For PC और Android

    खासकर Data Entry कंपनी आए दिन इंटरनेट पर Data Entry Work के लिए पोस्ट डालते हैं। जिसमें कहा जाता है कि वह सबसे पहले ₹500 – 1000 तक का रजिस्ट्रेशन फीस मांगते हैं और कहते हैं, कि सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद हम आपको Work देंगे लेकिन यह लोग पैसे लेने के बाद काम करवाते हैं और उसके बदले उन्हें पेमेंट नहीं दी जाती है, भारत में Data Entry का काम देने वाले लोगों में लगभग 97% कंपनी Fraud रहती है।

    लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Online Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, अब चाहे वह Online Paise kaise kamaye App से हो या Online Paise kaise kamaye website से सभी चीजों के बारे में बहुत ही बारीकी से आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। ताकि आपको Online paise kamane में किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

    Online पैसे कैसे कमाये

    ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, यदि आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में नहीं पता है, तो आप इसे ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप Online Paise Kaise Kama सकते है।
    ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको केवल अपनी रुचि को पहचानने की जरूरत है और ऑनलाइन पैसे कमाना ही नहीं किसी भी काम में अगर आपकी रूचि है तो आप उसमे सफल हो सकते हैं लेकिन फिलहाल हम आपको यहाँ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं इसलिए अंत तक ज़रूर पढ़ें।

    1. Blogging

    Blogging आपको तुरंत पैसे नहीं देती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि आप Blogging से पैसे नहीं कमा सकते। आपको Blogging के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। इसमें आपको थोडी patience रखने की आवश्यकता पड़ती है। Blog में आपको थोड़ा टाइम देना पड़ता है।
    यदि आपको लिखने का शौक है और आप बहुत अच्छा लिखते हैं तो आपके लिए Blogging सबसे अच्छा ऑप्शन है और आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन, इससे पहले आपको Blogging के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त करनी होगी। यदि आपको Blogging की जानकारी प्राप्त हो जाती है, तो आप एक अच्छे Blogger बन सकते हैं।

    2. Content Writing

    कंटेंट राइटिंग भी घर बैठ कर पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है, तो यदि आप को लिखने का शौक है और आप बहुत अच्छा लिखते हैं, तो आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। Content Writing का काम बहुत ही अच्छा है, इसमें आपको बहुत अच्छे अच्छे विकल्प मिल जाते हैं।
    जैसे न्यूज़पेपर राइटर, मैगजीन राइटिंग, ब्लोग राइटर या बुक राइटिंग इत्यादि। आप इन सब मे लिखकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन बशर्ते आपके पास लिखने की कला होना जरूरी है। और साथ ही लिखने के लिए आपको पढ़ने कि आदत होनी चाहिए ।

    3. Online Photo Selling

    Online paise kaise kamaye में, सबसे सही विकल्प ऑनलाइन Photo sell करना है। यहां आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है। इसके लिए आपके पास एक अच्छे कैमरे की जरूरत है और हाथ में थोड़ा हुनर। इसके बाद आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक अच्छी फोटो क्लिक करके ऑनलाइन सेल करने की जरूरत है।

    जहां आपको $5 – $50 तक कमा सकते हैं।

    लेकिन, आपके फोटोस की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और आप रोजाना उसमें फोटोस अपलोड करें और सबसे खास बात कि कीमत का ध्यान रखें और साथ ही फोटोस देखने में बिल्कुल ओरिजिनल सी लगनी चाहिए। उसके बाद आपकी मार्केट स्टार्ट हो जाती है और आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं फोटो सेल करने के कुछ ऑफिशियल वेबसाइट इस तरह से हैं।
    • Shutterstock : https://www.shutterstock.com/
    • 500px Prime : https://500px.com/
    • iStockphoto : https://www.istockphoto.com/

    4. Affiliate marketing

    Affiliate marketing से घर बैठे पैसा कमाना बहुत ही आसान विकल्प है, यदि आपके पास यूट्यूब चैनल वेबसाइट ब्लॉक आदि है, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत सारे Follower और और सब्सक्राइब कि आवश्यकता पड़ेगी, ताकि वह आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदे और जब वे ऐसा करेंगे तो आपको उसके बदले कंपनी कुछ कमीशंस देगी। जो आपकी ऑनलाइन कमाई होती है, इस तरह से आप घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करें

    Online Paise Kaise Kamaye App

    आज Google PlayStore पर बहुत से ऐसे App Avilable है, जिसे Install करके आप Ghar baithe paise kama सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, कि ऐसे कौन-कौन से App Internet पर मौजूद है, जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

    5. Dream11

    यह एक Game App है, जिसकी मदद से आप घर बैठे Game खेल कर पैसे कमा सकते हैं। यह एक Fantacy Cricket Game App है। इसलिए यदि आप Cricket के बहुत शौकीन है तो आप घर बैठे क्रिकेट खेल कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
    यदि आपको Dream11 के बारे में और अधिक जानकारी कि जरूरत है या आप और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप इस Dream11 पर क्लिक करके इस ऐप के बारे में और अधिक जानकारी पा सकते हैं।

    6. SB Answer – Surveys that Pay

    यह एक सर्वे ऐप्लिकेशन है जहां आपको विभिन्न प्रकार के सर्वे टास्क को पूरा करना होता है। वैसे तो यह आपको बहुत सारी एक्टिविटीज का अवसर देता है। जिससे कि आप पैसे कमा सकते हैं यह आपको गूगल Playstore पर मिल जायेगा।
    इसे आप अपने मोबाइल में install करने के लिए यहाँ क्लिक करें install करने के बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे आपको कुछ सर्वे दिए जाते हैं। जिसे आपको पूरे करने होते हैं, इसके साथ ही यहां गेम भी खेलने का ऑप्शन मिलता है और वीडियो भी देख कर आप पैसे कमा सकते हैं।

    7. YouTube

    YouTube एक Free प्लेटफार्म है जहां आप वीडियोस डालकर पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स के उपर वीडियोस डालने होती है। यदि लोगों को आपके द्वारा डाली गई वीडियोस पसंद आती है, तो वह आपके वीडियोस को रेगुलर देखेंगे और जिससे आपके चैनल पर ट्राफिक बढ़ने लगते हैं और धीरे-धीरे आपका चैनल पॉपुलर होने लगता है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ती है।
    आप यूट्यूब चैनल पर ऐड भी डाल सकते हैं, लेकिन ऐसे पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब के कुछ नियमों को मानने पड़ते हैं। जैसे कि इस साल में आपको 4000 घंटे बाद टाइम का नियम पूरा करना होता है और कम से कम 1000 सब्सक्राइब होने चाहिए। उसके बाद आपके यूट्यूब चैनल पर बेशुमार पैसे आने लगते हैं।

    8. Online Tuition

    आप Online Tuition पढ़ाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आजकल लोगों को ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन ट्यूशन में दिलचस्पी आ रही है। यदि आपको पढाना अच्छा लगता है, तो आप घर बैठे ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इंटरनेट पर आपको इसके बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे, जिसके द्वारा आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने App में रजिस्टर करने की जरूरत है।
    ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर होनी जरूरी है। जिसमें वह कैमरा और माइक्रोफोन होना जरूरी है। यह कुछ ऑनलाइन एजुकेशन एप है, जिसकी मदद से आप घर बैठे ट्यूशन पढ़ा और पढ़ सकते हैं।
    1. Udemy : https://www.udemy.com/
    2. Khan Academy : https://www.khanacademy.org/
    3. Lynda : https://www.lynda.com/
    4. Swayam : https://swayam.gov.in/
    5. Coursera : https://www.coursera.org/
    6. Vedantu : https://www.vedantu.com/

    9. Paytm

    Paytm App के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते ही होंगे, आप लोगों को तो पता ही है कि Paytm App की मदद से भी आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आप आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको Paytm App के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है, कि Paytm App से पैसे कैसे कमा सकते हैं, तो आप Paytm पर क्लिक करके जान सकते हैं।

    Online Paise Kaise Kamaye Website

    आपने अभी ऊपर जाना कि Online paise kaise kamaye और Online paise kaise kamaye App से इसलिए अब हम आपको बताने वाले हैं, कि Online paise kaise kamaye website से। आज विश्व भर में बहुत से ऐसे वेबसाइट है जिस पर आप रजिस्टर करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। आइए जानते हैं, कि ऐसे कौन कौन से वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है, जहां से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

    10. Fiverr

    Fiverr एक लोकप्रिय वेबसाइट है, जो घर बैठ कर online पैसे कमाने के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। क्या आप डिजिटल एनिमेशन के बारे में कुछ जानते हैं यदि नहीं तो आप किसी ऐसे व्यक्ति के लिए काम कर सकते हैं जिनके पास यह कौशल नहीं है और उस व्यक्ति से इस काम के बदले में आप अच्छी रकम प्राप्त कर सकते हैं।
    इस प्लेटफार्म पर बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो $5 प्रति कार्य के लिए काम करते हैं। इस प्लेटफार्म के जरिए यदि आपको बहुत से काम करने को मिलते हैं, तो आप कम समय में एक अच्छी खासी रकम प्राप्त कर सकते हैं। संकेत अभय देसाई वर्जिनियां में एक डिजिटल मार्केटिंग कंसलटेंट है। जिनका कहना है कि पिछले साल उन्होंने इस वेबसाइट पर $20000 कमाए थे।

    11. Esty

    क्या आप एक crafty है? यदि आप एक आर्टिस्ट हैं और और आप उन लोगों की तरह हैं, जो एक प्रोफेशनल की तरह कस्टम गहने या रेफ्रिजरेटर मैग्नेट बना सकते हैं, तो esty आपके उत्पादों को बेचने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है यहां आप अपने द्वारा बनाए गए, चीजों को एक अच्छे दाम पर आसानी से उद्यमियों को एक अच्छी रकम पर बेच सकते हैं।

    12. Task Rabbit

    क्या आप अपने हाथों को गंदा करने से जरा भी नहीं कतराते हैं? तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस वेबसाइट पर लोग अपने लिए विभिन्न कार्य करने के इच्छुक लोगों को खोजने के लिए आते हैं जैसे कि किताबों को अलमारी में रखना या बगीचे की निराई करना या गैरेज की सफाई करना या और भी कई छोटे या बड़े काम जिसे करके आप पैसे कमा सकते हैं, आप Task Rabbit पर जितने चाहे उतने काम कर सकते हैं।

    13. Wonder

    लोग इस साइट पर केवल तभी आते हैं जब उन्हें शोध करने की आवश्यकता होती है Wonder बस ऐसे ही किसी व्यक्ति को भी नहीं रख लेता। हां पर आप आवेदन कर सकते और अगर उन्हें लगता है, कि आपके पास अनुसंधान करने का हुनर है। तभी आप उनके डैशबोर्ड तक पहुंच पाएंगे यदि संक्षेप में हम कहे तो wonder उन लोगों के लिए एक आदर्श समय प्रदान करता है, जो वास्तव में अपने जवाब जानने के लिए गहराई में जाना चाहते हो।

    14. Swap

    Swap एक ऑनलाइन कंसाइनमेंट स्टोर है। जब आप उपयोग किए गए कपड़े और खिलौने और गेम्स शॉप में भेजते हैं, तो स्वयं उन सभी वस्तुओं को आपके लिए एक उचित दाम में बेच देता है। यदि आप चाहें तो आपके द्वारा भेजे गए वस्तुओं को अस्वीकार भी कर सकता है। इसलिए आप जब यह मान कर भेज रहे हैं कि आप के द्वारा भेजे गए वस्तुओं को उचित दामों में बेचा जाए, तो आपके द्वारा दिए गए वस्तु की योग्यता भी उचित होनी चाहिए। Source : Wikipedia

    15. Gazelle

    यदि आपके पास कोई पुराना इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जैसे कि पुराने सेलफोन या आईपैड या कंप्यूटर है, तो आप यहां अपना इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेच सकते हैं। यह वेबसाइट आपको आपके डिवाइस के लिए एक कौशल ऑफर देगी। यदि आप सहमत हैं, तो आपको पैकेजिंग सामग्री भेजी जाएगी। शिपिंग चार्जेस का भुगतान Gazella द्वारा किया जाता है।

    16. Cardpool

    यह वेबसाइट उपहार कार्ड बेचने के लिए काफी मशहूर है। हो सकता है कि आप के पास पिछले साल क्रिसमस पर मिले कार्ड में से कुछ बिना इस्तेमाल किए ही कुछ कार्ड्स मौजूद हो और आपको नहीं लगता, कि आप इन कार्ड का इस्तेमाल दोबारा कभी करने वाले हैं, तो आप Cardpool को बताएं कि आपके पास क्या है। वह आपको एक प्रस्ताव देंगे, यदि आप उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव से सहमत हैं, तो आप इसे नगद या दूसरे उपहार के साथ बदल भी सकते हैं।

    Conclusion:

    तो दोस्तों जैसा कि आपने देखा कि Online Paise Kaise Kamaye आसान काम है। अब यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि हमारे इस पोस्ट से आपको काफी सहायता मिलेगी। यहां हमने ऊपर बहुत से Options बताए हैं, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और आपको इसमें इनवेस्टमेंट करने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

    Leave a Comment

    ગ્રુપમાં જોડાવા અહીં ક્લિક કરો